लक्षमीपुर: नव निर्वाचित प्रधान जुलूश के बदले गांव करा रहे सैनिटाइज
लक्षमीपुर: नव निर्वाचित प्रधान जुलूश के बदले गांव करा रहे सैनिटाइज
( पंकज सिंह )
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क: लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत – बेलासपुर के नव निर्वाचित प्रधान अजीजुल्लाह पूरे एक्शन में आ गए है। इन्होंने ना गांव में जश्न मनाया और ना ही कोई धूम धड़ाका सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए ,
विजय के जश्न के रूप में सारे गांव को सैनिटाइज करा रहे है।
हालांकि ग्राम प्रधान अभी शपथ नहीं लिए है फिर भी उन्होंने गांव की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए
ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष सिंह के सहयोग से गांव में चूना, ब्लीचिंग पाउडर और सेनेटाइज के काम आने वाले अन्य उपकरणों की व्यवस्था आनन फानन में कर गांव को सैनिटाइज करा रहे हैं।
ग्राम प्रधान अजीजुल्लाह ने बताया है की इस कोरोना जैसे आपदा में उनका पहला लक्ष्य गांव को साफ सुथरा एवम् प्रदूषण मुक्त बनाना है।
नव निर्वाचित प्रधान ने गांव वालों से अपील की है कि बिना आवश्यक घर से या गांव से बाहर ना जाएं। मास्क अवश्य लगाए दो गज की दूरी बनाए रखे।
श्री अजीजुल्लाह ने यह भी कहां की हम अपने गांव को कोरोना जैसे महामारी की चपेट से पूरी तरह सुरक्षित कर लेंगे तो समझ लीजिए कि यह हमारे जीत की सबसे बड़ी विजय होगी। गांव के लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसका मैं हर हाल में पालन करूंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।