सोनौली बार्डर: लॉकडाउन पालन के लिए सड़को पर उतरी, सख्त हुई पुलिस

सोनौली बार्डर: लॉकडाउन पालन के लिए सड़को पर उतरी, सख्त हुई पुलिस

सोनौली बार्डर: लॉकडाउन पालन के लिए सड़को पर उतरी, सख्त हुई पुलिस

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर राष्ट्रीय राजमार्ग के कुनसेरवा तिराहे पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सोनौली दिनेश कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए जुटे रहे।
आज बुधवार को करीब 5 बजे सोनौली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ अंतर राष्ट्रीय राजमार्ग के बुध चौक के तिराहे पर कैंप करते हुए लॉकडाउन में आने जाने वालों की गहन जांच-पड़ताल की और उन्हें हिदायत देते हुए सुझाव दिया कि बिना मास्क के और बिना आवश्यक कार्य के बाहर ना निकले अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच क्षेत्राधिकारी नौतनवा भी पहुंच गये उन्होंने स्वंय राहगीरों से बातचीत की उन्हें सुझाव दिया के करोना जैसे संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए लांक डाउन लगा है । जिसका सभी को पालन करना चाहिए।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार भी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे