नौतनवां पुलिस ने रैली निकाल कोरोना से बचाव के बताएं उपाय
नौतनवां पुलिस ने रैली निकाल कोरोना से बचाव के बताएं उपाय
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
महाराजगंज जिले का सबसे बड़ा व्यवसायिक कस्बा नौतनवा में पुलिस ने आम जन को जागरूक करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है ।
आज गुरुवार की करीब 4:00 बजे क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में नौतनवा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पांडे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ कुरान संक्रमण जैसे महामारी से बचाव के लिए
नौतनवा के प्रमुख चौराहा गांधी चौक पर एकत्रित होकर वहां से जन जागरूकता का एक बैनर लेकर पुलिस के जवान मुख्य मार्ग से होते हुए भगत सिंह चौराहा, घंटाघर सहित प्रमुख मार्गो पर का भ्रमण किया।
इस दौरान माइक से लोगों को कोरोना के महामारी से बचाने के उपाय के साथ साथ मांस्क लगाने घरों में रहने तथा 2 गज दूरी बनाए रखने का संदेश भी देते रहे। और जो भी रास्ते में मिला उन्हें नमस्ते कर उनसे मास्क लगाने और घरो में रहने की अपील भी किया।
बता दे की पुलिस के जन जागरूकता के इस सराहनीय प्रयास की पूरे नगर में प्रशंसा हो रही है। लोगों का मानना है कि क्षेत्राधिकारी के इस पहल से नगर के व्यापारी समेत आम जनमानस में इसका पुलिस के प्रति एक अच्छा संदेश जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।