45 साल से ऊपर टीकाकरण की व्यवस्था में हुआ बदलाव
45 साल से ऊपर टीकाकरण की व्यवस्था में हुआ बदलाव
10 मई से लागू होगी नयी व्यवस्था, दूसरे डोज में पूर्व की तरह होगा टीकाकरण।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
45 साल से ऊपर वालों के कोविड टीकाकरण में शासन स्तर से बड़ा बदलाव हुआ है। अब वॉक इन के माध्यम से ऑन द स्पॉट पंजीकरण करके प्रथम डोज का टीका नहीं लगाया जाएगा। लाभार्थी को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा, तथा नियत तिथि, समय व टीकाकरण केंद्र पर ही उसका टीकाकरण होगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य टीके की बर्बादी को कम से कम किया जाना है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि 45 साल से ऊपर वाले व सीनियर सिटीजन के लिए अभी तक यह व्यवस्था थी कि वह पूर्व में पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर ही तत्काल पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते थे। शासन ने 10 मई से इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। वॉक इन के माध्यम से ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था को प्रथम डोज के लिए स्थगित कर दिया है। अब सभी लोगों को पहले से पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा, तथा पंजीकरण के अनुसार नियत तिथि पर टीका लगवा सकेंगे। लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार चाहिए कि पूर्व में पंजीकरण करा लें तथा उसके बाद ही टीका लगवाने केंद्र पर आएं।
उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल या एप पर अपने मोबाइल से ही पंजीकरण किया जा सकता है। इस कार्य में आशा व एएनएम की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि बिना पूर्व पंजीकरण कराए टीकाकरण केंद्र पर मत आएं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी जिससे वायरस का संक्रमण होने की संभावना कम होगी।
—–
पूर्व की तरह लगाया जाएगा दूसरा डोज
जिन लोगों ने कोविड का पहला डोज लगवा लिया है, उन्हें दूसरा डोज पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ही लगाया जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह केंद्र पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कार्ड व आईडी दिखाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं। डॉ अंसारी ने प्रथम डोज़ लगवा चुके लोगों से अपील की है कि समय पूरा होने पर वे दूसरा टीका अवश्य लगवा लें क्योंकि दूसरे डोज़ के बाद ही शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।
महराजगंज उ०प्र०।