पत्रकर मुनीर आलम का निधन, सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग 

पत्रकर मुनीर आलम का निधन, सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग 

पत्रकर मुनीर आलम का निधन ,सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग 

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :

बृजमनगंज निवासी पत्रकार मुनीर आलम (लगभग 38) का बीते शनिवार की शाम को स्वर्गवास हो गया । अभी कुछ दिन पहले ही वो कोरोना पाजीटिव हुए थे । जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया द्वारा दिया था । और होम कोरंटाइन होने की बात कही थी । बीते शनिवार की शाम को मृत्यु की खबर आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । जिसने भी सुना दंग रह गया । किसी के भी पास बोलने के लिए कुछ शब्द नहीं थे । इस बात पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था की मुनीर आलम अब हमारे बीच नहीं रहे ।

बता दें की मुनीर आलम पूर्वांचल लाइव व N V इंडिया नामक न्यूज पोर्टल के साथ साथ कुछ अखबारों के लिए भी खबरें लिखते थे । मुनीर आलम एक निर्भीक और बेबाक पत्रकार के रूप में जाने जाते थे । उनके मृत्यु पर ‘ बहादुरी बाजार महराजगंज’ के लोगों ने भी गहरा शोक प्रकट किया है । वरिष्ठ पत्रकर ‘ राजीव मौर्या ‘ ने कहा की मुनीर आलम का इस तरह से चले जाना बहुत ही पीड़ा दायी है । हमने क्षेत्र के एक बेबाक पत्रकार को खोया है । पत्रकारों के साथ ही तमाम क्षेत्रवासियों का प्रशासन से यही निवेदन है की पत्रकार ‘ मुनीर आलम ‘ के परिवार को सरकार द्वारा भरपूर आर्थिक मदद दिलाने की कृपा करें ।
( महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे