पत्रकर मुनीर आलम का निधन, सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग
पत्रकर मुनीर आलम का निधन ,सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
बृजमनगंज निवासी पत्रकार मुनीर आलम (लगभग 38) का बीते शनिवार की शाम को स्वर्गवास हो गया । अभी कुछ दिन पहले ही वो कोरोना पाजीटिव हुए थे । जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया द्वारा दिया था । और होम कोरंटाइन होने की बात कही थी । बीते शनिवार की शाम को मृत्यु की खबर आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । जिसने भी सुना दंग रह गया । किसी के भी पास बोलने के लिए कुछ शब्द नहीं थे । इस बात पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था की मुनीर आलम अब हमारे बीच नहीं रहे ।
बता दें की मुनीर आलम पूर्वांचल लाइव व N V इंडिया नामक न्यूज पोर्टल के साथ साथ कुछ अखबारों के लिए भी खबरें लिखते थे । मुनीर आलम एक निर्भीक और बेबाक पत्रकार के रूप में जाने जाते थे । उनके मृत्यु पर ‘ बहादुरी बाजार महराजगंज’ के लोगों ने भी गहरा शोक प्रकट किया है । वरिष्ठ पत्रकर ‘ राजीव मौर्या ‘ ने कहा की मुनीर आलम का इस तरह से चले जाना बहुत ही पीड़ा दायी है । हमने क्षेत्र के एक बेबाक पत्रकार को खोया है । पत्रकारों के साथ ही तमाम क्षेत्रवासियों का प्रशासन से यही निवेदन है की पत्रकार ‘ मुनीर आलम ‘ के परिवार को सरकार द्वारा भरपूर आर्थिक मदद दिलाने की कृपा करें ।
( महराजगंज उत्तर प्रदेश )