सोनौली: घंटों एसडीएम नौतनवां पार्किंग में तलाशते रहे ऑक्सीजन टैंकर
सोनौली: घंटों एसडीएम नौतनवां पार्किंग में तलाशते रहे ऑक्सीजन टैंकर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: जीवन दायिनी संजीवनी रूपी ऑक्सीजन बुलेट की तलाश में एसडीएम नौतनवा आज भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे भारतीय सीमा में पार्किंग में खड़े गैस के टैंकर की वाहनों का गहन जांच किया किंतु आज उन्हें ऑक्सीजन का कोई भी टैंकर नहीं मिला।
आज रविवार की शाम करीब 5:00 बजे एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार सोनौली पहुंचे और विभिन्न प्राइवेट वाहन पार्किंग में खड़े गैस के टैंकरों की जांच शुरू किया। करीब घंटों एसडीएम नौतनवा बाबा लाल के ठीक सामने पार्किंग में जो कीचड़ से भरा पड़ा है । उसके बीच ऑक्सीजन गैस की टैंकर को घंटो तलासते रहे।
हालांकि पार्किंग में पांच गैस के टैंकर खड़ी थी, लेकिन पांचों में कोई भी संजीवनी रूपी ऑक्सीजन लाने वाली टैंकर नहीं थे ।
अंत में थक हार कर एसडीएम नौतनवा ऑक्सीजन की गाड़ियां पास कराने वाले एजेंट को बुलाया। उनसे रिलेटेड लोगों को बुलाया और सहयोग की अपील किया।
श्री कुमार ने कहा कि हमें केवल खाली टैंकर मिल जाए तो ऑक्सीजन आ सकता हैं। आक्सीजन लाने का जो भी किराया या खर्च होगा वह सब हम देने के लिए तैयार हैं, बशर्ते ऑक्सीजन ढोने वाली बुलेट टैंकर मिल जाए तो महाराजगंज जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी।
एसडीम नौतनवा के इस तत्परता और प्रयास की सभी ने प्रशंसा की है।