सोनौली के बैंक ऑफ बड़ौदा पर लटक रहा ताला, रो रही महिलाएं, सो रहे कर्मचारी

सोनौली के बैंक ऑफ बड़ौदा पर लटक रहा ताला, रो रही महिलाएं, सो रहे कर्मचारी

सोनौली के बैंक ऑफ बड़ौदा पर लटक रहा ताला, रो रही महिलाएं, सो रहे कर्मचारी

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में पिछले 20 दिनों से ताला बंद है। सोनौली परीक्षेत्र के कई दर्जन गांव के सैकड़ो महिला पुरुष बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई यह बताने वाला नहीं मिल रहा है कि आखिर बैंक बंद क्यों है। कुछ लोगों ने अब यह भी चर्चा शुरू कर दिया है कि जो पहले पूर्वांचल बैंक था जिसे अब बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से जा रहा है वह भी अन्य बैंकों की तरह भाग गया है।
खबरों के मुताबिक पूर्वांचल बैंक में पिछले 20 दिनों से ताला लटक रहा है। इस समय लग्न का समय चल रहा है। हर व्यक्ति को पैसे की आवश्यकता है। लोग अपने जमा पूंजी निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। तो बैंक पे ताला लटकता मिल रहा है। कई महिलाएं तो बैंक के सामने घंटों बैठकर रोते देखी गयी पूछने पर पता चला की उनके लड़कियों की शादी थी। बैक में रखे पैसे के बलबूते पर उन्होंने विवाह का कार्यक्रम आयोजित कर रखा है। और बैंक में पिछले 20 दिनों से ताला लटक रहा है। एक बैंक कर्मचारी ने बताया कि मैनेजर साहब कोरोना संक्रमित हो गए थे और तभी से बैंक बंद कर दिया गया है।
बता दें कि पूर्वांचल/ बैंक ऑफ बड़ौदा में इस क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों का बचत खाता काफी संख्या में है। जिसके कारण गरीब तबके के लोग खासा परेशान हैं। और बैंक का चक्कर लगा रहे हैं।
बैंक में तालाबंद को लेकर नगर पंचायत के सभासद प्रदीप नायक अफरोज खान राजकुमार नायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बैंक की लापरवाही किसी दशा में क्षमा योग्य नहीं है।
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक महाराजगंज रवि श्रीवास्तव ने बताया कि कोबिड के कारण बैक बंद था लेकिन अब क्या स्थिति है पता करते है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे