नौतनवा नगर पालिका हुई फेल, सैनिटाइजर मशीन लेकर सड़क पर उतर गए भाजपा नेता
नौतनवा नगर पालिका हुई फेल, सैनिटाइजर मशीन लेकर सड़क पर उतर गए भाजपा नेता
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: कोरोना जैसे महामारी में नगर पालिका परिषद नौतनवा साफ-सफाई से लेकर नगर को सैनिटाइज टाइम कराने जैसी व्यवस्था में फेल हो गया है। जिस से दुखी होकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने स्वयं अपने साथियो के साथ सैनिटाइजर मशीन लेकर छिड़काव करने के लिए सड़क पर उतर गए ।
आज मंगलवार की दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य महाराजगंज जितेंद्र जायसवाल भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सैनिटाइजर मशीन लेकर सड़क पर उतर गए और नौतनवा के गांधी चौक, भगत सिंह चौराहा, हनुमान चौक, घंटाघर और स्टेशन चौक जैसी प्रमुख चौराहों का उन्होंने स्वयं अपनी देखरेख में पूरी तरह से सैनिटाइज कराया।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। हर व्यक्ति दहशत में है । नगर में साफ-सफाई और चौक चौराहों पर नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर कराया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गई है। जिससे नौतनवा की जनता की जाता को कोरोना जैसे महामारी से बचाने के लिए आज हमें स्वयं अपने साथियों के साथ सड़क पर उतरना पड़ा है।
हम स्वयं सेनिटाइज कर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि आम नागरिक किसी व्यवस्था का इंतजार न करें अपनी सुरक्षा में स्वयं जुट जाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से सीताराम लोहिया पूर्व चेयरमैन नौतनवा, संतोष निषाद, राजन वर्मा, सहित दर्जन भर लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।