नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान होंम आइसोलेशन में, जनता से अपील
नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान होंम आइसोलेशन में, जनता से अपील
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुड्डू खान इस समय होम आइसोलेशन में चल रहे है। उनके कैंप कार्यालय यानी आवास का दरवाजा तो खुला है। लेकिन वह किसी से मिल नहीं पा रहे है। कोरोना संक्रमण के इस दूसरे लहर ने श्री खान को पूरी तरह से उन्हें तोड़कर कर रख दिया है। पिछले लहर में अपने उहोनें प्रिय साथी नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि जुझारू नेता गरीबों के मसीहा सुधीर त्रिपाठी को खो दिए और इस लहर में उनके सबसे अजीज रहे राजेंद्र जायसवाल उन्हें छोड़ कर चले गए। जिसको लेकर वो काफी दुखी हैं, और इन दिनों होम आइसोलेशन में।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ नगर के लोगों में खासकर निरीह लोगों में चर्चा है कि होम होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लाँकडाउन के कारण परेशान
कुछ खास लोगों को कुछ खास तरह से मदद कर रहे हैं। जबकि अन्य लोगों की तरफ से आंखें फेर लिए और उन्हें होम आइसोलेशन का बहाना देकर मुलाकात भी बंद कर दिए है।
हालांकि श्री खान ने नगर की जनता से अपील कर कहा है कि हम होम आइसोलेशन में है और आपकी सेवा नहीं कर पा रहे हैं। इसका हमें बेहद अफसोस है। कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए सरकार के नियमों का पालन करें घर में रहे मास्क लगाएं और 2 गज दूरी बनाए। उन्होंने खासकर अपने मुस्लिम समुदायके लोगो से अपील किया है कि इस लहर के कोरोना ने मुझसे तमाम मेरे अजीज लोगों को छीन लिया है जिसको लेकर मुझे बेहद पीड़ा है। जिसे मैं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं। इस गम के माहौल में हम अपनी खुशी नहीं मना सकते। इस को ध्यान में रखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें घर में रहकर सादगी के साथ ईद मनाए। घर से बाहर ना निकले किसी को गले ना लगाएं हाथ ना मिलाएं एक दूसरों को फोन या अन्य संचार माध्यमों से बधाई दे दे।