सोनौली: शिवम और रिंकी परिणय सूत्र में बंधे, लोगों ने दिए शुभाशीष
सोनौली: शिवम और रिंकी परिणय सूत्र में बंधे, लोगों ने दिए शुभाशीष
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
महाराजगंज जिले के सोनौली कस्बे के निवासी चंद्रभान जायसवाल के पुत्र शिवम जायसवाल सिद्धार्थनगर जिले के लोटन बाजार निवासी स्वर्गीय रामजीत जयसवाल की सुपुत्री रिंकी जायसवाल के साथ आज गुरुवार की रात को शुभ मुहूर्त के बीच एक-दूजे के हो गये। दोनों ने अग्नि को साक्षी मान कर सात फेरे लिये। विवाह मंडप में दोनों ने एक-दूसऐ को वरमाला पहनायी।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने फूल-अक्षत बरसा कर वर-वधु को शुभाशीष दी।
इस सादी समारोह में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के तमाम राजनैतिक व्यक्ति, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु उपस्थित होकर वर वधु को सफल दांपत्य जीवन का आशीष प्रदान किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश