घरों में अदा की गई ईद की नमाज, कोरोना खात्मे की मांगी गयी दुआ

घरों में अदा की गई ईद की नमाज, कोरोना खात्मे की मांगी गयी दुआ

घरों में अदा की गई ईद की नमाज, कोरोना खात्मे की मांगी गयी दुआ
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
ईद के त्यौहार पर कोरोना महामारी का सीधा-सीधा असर देखा जा रहा है।
आज शुक्रवार को ईद मनाई जा रही है। सरहदी क्षेत्र से लेकर सभी बड़ी मस्जिदों में शुमार ईदगाह, मसाजिद समेत दूसरी मस्जिदों में महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामूहिक नमाज अदा नहीं की गई। लोगों ने बिना गले मिले एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। जब कि
इस दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस के कड़े पड़े रहे।
कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों के नमाज अदा करने की अनुमति थी।
बता दें की 132 साल बाद यह दूसरा मौका है जब ईद की नमाज लोगों ने घर में अदा की है। नमाज के बाद लोगों ने कोरोनावायरस के खात्मे के लिए दुआ मांगी ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे