गोरखपुर:आक्सीजन काँसेंटरटेर मेडिकल किट सीएमओ को सौपा गया– राजेश मणि
गोरखपुर:आक्सीजन काँसेंटरटेर मेडिकल किट सीएमओ को सौपा गया– राजेश मणि
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रयास और आकसफ़ैम इंडिया के सहयोग से सीएमओ गोरखपुर क़ो आक्सीजन काँसेंटरटेर और मेडिकल कीट सुपुर्द किया गया।
बता दे की जहां कोरोना क़ो लेकर चारों तरफ़ संक्रमण का बढ़ना व मेडिकल के उपयोग में लाए जाने वाले सामानो की कमी दिख रही है। उसी बीच आज सीएमओ कार्यालय गोरखपुर में आकसफ़ैम इंडिया के सहयोग व मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रयास से 5 आक्सीजन काँसेंटरटेर ,100 पी पीई किट ,1500 मास्क ,300 N – 95 मास्क, गेल्पस, सोप, सेनिटीजेर सेफ़्टी किट आदि सामग्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय ,ज़िला मलेरिया अधिकारी डाक्टर ए०के० पांडेय ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ओकसफ़ैम इंडिया के डीआरआर कोऑर्डिनेटर पूनम व मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने सुपुर्द किया।
इस मौके पर ओकसफ़ैम इंडिया के लजिस्टिक ऑफ़िसर हृदय प्रकाश त्रिपाठी भी उपस्थित थे ।
इसके पूर्व सीएमओ कार्यालय में एक मीटिंग भी हुई। जिसने आगे कार्य करने को लेकर योजना भी बनायी गयी।
आकसफ़ैम इंडिया के कोऑर्डिनेटर पूनम ने बताया की अभी यह तत्काल में सहयोग किया गया है । आगे भी स्वास्थ्य विभाग और मानव सेवा संस्थान सेवा के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने की योजना है और
अकसफ़ैम इंडिया सहयोग करने के लिए तैयार है ।
मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा की इस कोरोना काल मे
ज़ो भी सहयोग किया जाये वह कम ही होगा । संस्था चौतरफ़ा प्रयास कर रही है कि आम जन की मदद हो सके। आगे हम फ़्रंट लाइन वर्कर के साथ आशा आंगनवाड़ी एएनएम के साथ गाँवो में भी कार्य करने कि योजना बना रखे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने हर सम्भव मदद करने को कहा है ।
आकसफ़ैम इंडिया को भी धन्यवाद दिया और कहां की गोरखपुर के लिए इतना सहयोग किया इसके लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं।
उत्तर प्रदेश।