रूपन्देही:समरीमाई गांवपालिका का भीमअस्पताल को तीन लाख का सहयोग
रूपन्देही:समरीमाई गांवपालिका का भीमअस्पताल को तीन लाख का सहयोग
आई एन न्यूज़ नेपाल /भैरहवा
संवाददाता /महेश गुप्ता
रूपन्देही जिल्ला समरीमाई गावपालिका द्वारा भैरहवा स्थित भीम अस्पताल को ३ लाख रुपैया सहयोग किया।
शुक्रबार को एक सामान्य कार्यक्रम के बीच समरीमाई गावपालिका के अध्यक्ष जितेन्द्रनाथ शुक्ल (बब्लु) ने तीन लाख नेपाली रुपये का चेक लुम्बिनी प्रदेश सरकार के भौतिक पूर्वाधार मन्त्री सन्तोष पाण्डेय के उपस्तिथि में भीम अस्पताल के एकाउंटेंट को चेक सौपा गया।
कार्यक्रम में भौतिक पूर्वाधार मन्त्री सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि इस महामारी के समय मे भीम अस्पताल को सबका सहयोग की जरूरत है । सरकार का मुह ना देख कर स्थानीय निजि संस्था के लोगो को सहयोग के लिए आगे बढ़ना चाहिए और आज समरीमाई गावपालिका के अध्यक्ष शुक्ला ने सहयोग किया जो बहुत सराहनीय कार्य है । स्थानीय लोगो को भी अस्पताल को सहयोग करना का अपील किया है ।
रूपंदेही नेपाल।