नौतनवा: कॉविड 19 की पत्रकारों ने कराई अपनी जांच
नौतनवा: कॉविड 19 की पत्रकारों ने कराई अपनी जांच
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज फिर से कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है आज सर्वप्रथम पत्रकारों ने अपनी जांच कराई है।
आज शनिवार को करीबी 11:00 बजे से नौतनवा कस्बे की बाईपास पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एलटी जितेंद्र शर्मा द्वारा कोविड-19 की एंटीजन टेस्टिंग शुरू किया।
इस क्रम में नौतनवा के पत्रकार अजय जयसवाल, संजय जायसवाल ने सर्वप्रथम अपनी एंटीजन टेस्टिंग करा कर जांच की शुरूवात किया। इसके बाद अन्य लोगों ने भी अपनी जांच कराई ।
बता दे की काफी समय बाद नौतनवा कस्बे में कोरोना टेस्ट की शुरुआत हुई है । काफी लोग अस्पताल का चक्कर लगा रहे थे जांच के लिए । जबकि जांच रतनपुर में चल रहा था । किंतु बिन किन्ही कारणों से वहा बीच में बंद कर दिया गया था। किंतु आज से आज फिर से नौतनवा से जांच शुरू हो गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।