सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों को लेकर बोले– शिवम त्रिपाठी
सोशल मीडिया पर चल रहे आरोपों को लेकर बोले– शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इस समय सोशल मीडिया पर शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनीली प्रतिनिधि तथा नगर पंचायत को कुछ विरोधियों द्वारा घेरने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवालों का जवाब आज बड़े ही बेबाकी के साथ शिवम त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर ही दिया है। देखें शिवम ने अपने फेसबुक, टि्वटर इंस्टाग्राम पेज पर क्या लिखा है।
शिवम ने लिखा है विरीधीयो का आरोप है कि पिछले चार सालो में नगर पंचायत सोनौली में भरष्टाचार और लूट हुई है ।
उस जबाव में शिवम ने लिखा ह्रै की अगर मेरे नगर पंचायत मे एक भी आदमी खड़ा होकर यह कह दे मैने उनसे कोई भी सरकारी लाभ देने जैसा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ,एसबीएम, शौचालय योजना इत्यादि मे अगर एक रूपये की भी माँग की हो तो मै इसी वक्त अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूँ । किसी भी जनता का कार्य रहता है जैसे कि जन्म, मुत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि जो भी खर्च होता है। वह हम अपने जेब से वहन करते है। जहाँ तक बात रही लूटपाट की उन विरोधीयो से पूछिये जिन्होंने ने आवास के नाम पर शौचलय के नाम पर हमारे सम्मानित जनता से 25000की वसूली किये है। यहाँ तक की हमारे कुछ प्रतिद्वंदीयो ने चोरी और बेइमानी से एक मृतक व्यक्ति की गाडी को अपना बना लिया। मै उनका नाम नही लूगाँ, लेकिन बता दूँ कि आन लाइन पोस्ट करने से चोरी और बेइमानी का धन नहीं फलता है।
विरोधीयो का यह भी आरोप है कि हम इस महामारी के दौर में जनता के बीच में नही जाते ।
तो मै उन्हे बता देना चाहता हूं कि पिछले वर्ष इसी महामारी के वजह से मैनै अपने पिता और आपके अपने जन नायक स्व० सुधीर त्रिपाठी जी को खो दिया ।जिसको लेकर आज भी मेरा मन आहत है। लेकिन फिर भी जब कभी मेरी जनता को कोई दिक्त आती है तो आधी रात को मै आपका बेटा और भाई आपके लिए खडा रहने का काम करता हूं। चाहे थाना, कोर्ट कचहरी जहां भी जाना पडे बिना कोई परवाह किये इन्साफ दिलाने का काम करता हूँ। आज सिर्फ छः महीनो मे यहॉ कि जनता ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया है कि उसके आगे उन विरोधीयो का आरोप बेबुनियाद सा लगता है ।
नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो मे आवास के नाम पर सभासदो द्वारा धन उगाही की शिकायते आ रही है । लेकिन मै क्या करू—–
मैने सर्वजनिक मंच से सभी सम्मानित जनमानस से कई बार अपील किया है कि किसी भी सरकारी लाभ के लिएं किसी को भी एक रूपया भी न दे। और अगर इसके लिए कोई पैसे की मागँ करता हैं तो वह मुझे तुरन्त सूचित करे । बाऊजूद इसके कुछ सभासदो द्वारा खुलेआम हमारी जनता को डरा एवं धमका कर उनसे मोटी रकम वसूल रहे है,और आज जब मै ऊन सभासदो की मननानी चलने नही दे रहा तो वह मुझे और मेरी नगर पंचायत को भ्रष्ट बता रहे है। लेकिन मै उंन सभी लोगों से कह देना चाहता हूं कि जिस दिन इस जनता ने अपनी ताकत दिखाई उस दिन आपको बचाने वाला कोई नही मिलेगा और जितने भी भ्रष्ट सभासद है सभी की जाचँ करा कर सलाखो के पीछे पहुंचाने का काम करूगा।
आपका बेटा, भाई शिवम त्रिपाठी
सः धन्यबाद।।