एसपी महाराजगंज औचक पहुंचे सोनौली, कोतवाली का निरीक्षण कर दिए निर्देश
एसपी महाराजगंज औचक पहुंचे सोनौली, कोतवाली का निरीक्षण कर दिए निर्देश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से आम जन को सुरक्षा व बचाव हेतु शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के दृष्टिगत व जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज थाना सोनौली का एसपी महाराजगंज ने आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए है।
आज बुधवार को सोनौली कोतवाली पहुंचे श्री गुप्ता ने थाने के कार्यालय अभिलेखों एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर बनाए गये कोविड-19 हेल्प डेस्क, तथा महिला हेल्प डेस्क पर स्वयं जाकर जानकारी ली और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समस्त पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। जब की थाना परिसर का भ्रमण कर थाने पर रखें माल मुकदमा के निस्तारण की कार्यवाही कराने तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
कोरोना महामारी से सुरक्षा एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी लॉकडाउन के दृष्टिगत लॉकडाउन एवं कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने हेतु थाना प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने, वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किए गए।
कोतवाली निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र, प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश कुमार तिवारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक यदुनंदन यादव आदि मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।