लक्ष्मीपुर: बेलवा बुजुर्ग में मां काली की तिशाला पूजा की तैयारी शुरु
लक्ष्मीपुर: बेलवा बुजुर्ग में मां काली की तिशाला पूजा की तैयारी शुरु
ब्लॉक प्रभारी पंकज सिंह
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत – बेलवा बुजुर्ग में मां काली की प्रत्येक तीन वर्ष पर होने वाली विशेष पूजा अर्चना 24 मई दिन – सोमवार को होनी सुनिश्चित हुई है।
जिसकी तैयारी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पारस नाथ ने आज से ही ग्राम वासियों के सहयोग से तैयारी शुरू कर दी है।
सफाईकर्मी बनारसी प्रसाद अपनी टीम के साथ माता काली मंदिर के आसपास साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्था करने में जुट गए हैं।
बताते हैं कि ग्राम वासियों की ऐसी मान्यता है कि उक्त पूजा से गांव में सुख शांति मां काली के आशीर्वाद से बनी रहती है।
इस बार की पूजा अर्चना में मां काली से ग्राम के सभी महिला पुरुष पूजा अर्चना के दौरान कोरोना जैसे महामारी से बचाओ एवं शांति के लिए क्षमा याचना करेंगे।
पूजा स्थल की साफ सफाई एवम रख-रखाव के लिए एक टीम बनाई गई है जिसमें मुख्य रुप से में सलीम रजा,पिंटू वरुण,विश्वंभर गुप्ता,पवन सिंह,महेश शर्मा सहित तमाम ग्राम वासी अपना अमूल्य योगदान दे रहे है।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश