नौतनवा: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर एसडीएम ने चलाया कानून का चाबुक
नौतनवा: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर एसडीएम ने चलाया कानून का चाबुक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख बाजार नौतनवा में पूरे क्षेत्र के लोग अपने जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए प्रतिदिन आते हैं। किंतु लाक डाउन होने के कारण उन्हें दिक्कत होती है। ऐसे में कस्बे के चांदनी चौक, हनुमान चौक आदि स्थानों पर लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकानें खोलकर सामान बेचते रहे । इतना ही नहीं दुकान के बाहर भीड़ भी लगाना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत प्रतिदिन उच्चाधिकारियों तक पहुंचती रही। जिसको लेकर आज प्रशासन ने कड़े तेवर अपनाते हुए कानून का चाबुक चलाया है। आज सोमवार को एसडीएम नौतनवा एकाएक चांदनी चौक पहुंच गए, वहां कई दुकानें खुली मिली। जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कुछ दुकानों को सील करने का भी निर्देश दिया है। तथा कुछ के खिलाफ जुर्माना लगाया है। प्रशासन के इस कार्रवाई से नौतनवा के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम के चांदनी चौक पर पहुंचते ही हनुमान चौक, फल मंडी सहित आसपास की सभी दुकानें धड़ा धड़ बंद हो गई और हनुमान चौक पर अफरा तफरी मच गया ।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतिदिन बाजारों में एलाउंस करके लॉकडाउन पालन करने का अपील किया जा रहा था किंतु कुछ लोग इस अपील को नजरअंदाज कर दुकान खोल रहे थे। जिसके कारण विवश होकर आज कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लेना पड़ा और कई दुकानों को सील का विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।