नौतनवां: गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने किया औचक जांच, पकड़ा गया घटतौली
नौतनवां: गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने किया औचक जांच, पकड़ा गया घटतौली
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
उप जिलाधिकारी नौतनवा द्वारा आज मंगलवार को नौतनवा तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्रों पर मिल रहे गड़बड़ी की शिकायत के मद्देनजर 4 गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें अड्डा बाजार स्थित सेंटर पर घटतौली पकड़ा गया ।
कंनघुसरी, अड्डा बाजार गेंहू क्रय केंद्र ,नौतनवा में स्थित विपणन निरीक्षक द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र और मंडी सचिव द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र का जांच किया गया। जिसमें कंनघुसरी और नौतनवा मंडी के दोनों क्रय केंद्र सही संचालित करते हुए मिले , इनके इलेक्ट्रॉनिक कांटे और तौले गए बोरे का वजन किया गया भी सही पाया गया । यहां तक की इलेक्ट्रॉनिक कांटा का भी जांच किया गया और सही पाया।
अड्डा बाजार स्थित गेहूं क्रय केंद्र द्वारा प्लास्टिक के बोरे में 500 ग्राम घटतौली करते हुए पाया गया और इलेक्ट्रॉनिक कांटे में प्रति 10 किलो पर 50 ग्राम घटतौली पाया गया। जिस पर एसडीएम नौतनवा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए क्रय केंद्र संचालक को स्पष्टीकरण हेतु तलब किया है। साथ ही जिला विपणन निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश निर्गत किए हैं।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि अड्डा बाजार स्थित गेहूं क्रय केंद्र द्वारा प्लास्टिक के बोरे में 500 ग्राम घटतौली करते हुए पाया गया और इलेक्ट्रॉनिक कांटे में प्रति 10 किलो पर 50 ग्राम घटतौली पाया जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।