सोनौली बार्डर: मनाई गई विश्व को शांति का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध जयंती
सोनौली बार्डर: मनाई गई विश्व को शांति का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध जयंती
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: विश्व को शांति का संदेश देने वाले
महामानव गौतम बुद्ध की जन्मस्थली से 30 किलोमीटर दूर भारत- नेपाल सीमा से सटे सोनौली नगर पंचायत के कुनसेरवा के बुध चौक पर भगवान बुद्ध की आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
बुधवार को कि सुबह करीब 10:00 बजे सुनौली के बुध चौक पर एक-एक करके बुद्ध के अनुयाई पहुंचे और सभी ने गौतम बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित पूजा अर्चना किया।
इस मौके पर राजेंद्र गौतम ने कहा कि हम सभी बुद्ध की शिक्षा को ग्रहण कर अपने जीवन को मंगलमय बना सकते हैं। इसलिए भगवान के पंचशील एवं अष्ठांगिक मार्ग को अपनाकर जीवन को सफल बनाया जा सकता हैं।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता बैजू यादव ने कहा कि तथागत के अत्त दीपो भव: के सूत्र का पूरा-पूरा पालन करना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से पप्पू खान, राजकुमार नायक पूर्णमासी गौड़, विष्णु प्रसाद, महेद्र प्रसाद, शिव मूरत, यशोदा नंद, सुनील गौतम, भोलू वर्मा,राजू पटवा, पप्पू गुप्ता सहित दर्जनों लोग को कोविड नियमों का पालन करते हुए मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।