नव निर्वाचित थरौली बुजुर्ग ग्राम प्रधान समीउननिशा का हुआ शपथ ग्रहण
नव निर्वाचित थरौली बुजुर्ग ग्राम प्रधान समीउननिशा का हुआ शपथ ग्रहण
(ब्लॉक प्रभारी पंकज सिंह)
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान समीउननिशा पत्नी बदरुद्दीन ग्राम-थरौली बुजुर्ग व ग्राम पंचायत सदस्यों का ऑनलाइन वर्चुअल शपथ ग्रहण मंगलवार 25 मई को संपन्न हो गया।
जिसमें लक्ष्मीपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा-थरौली बुजुर्ग के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान समीउननिशा पत्नी बदरुद्दीन ने शपथग्रहण किया।
मंगलवार 25 मई 2021 को दिन में 11 बजे शपथग्रहण की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी पुष्पा सोनकर के नेतृत्व में गूगल मीट ऑनलाइन वर्चुअल के जरिए सेक्रेटरी रामपाल यादव की उपस्थिति में पूर्ण हुआ।
उक्त ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण की तत्पश्चात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदरुद्दीन ने कहा कि अपनी निष्ठा व लगन से गांव के हर घर,हर गली,हर रास्ते तक विकास का रथ दौड़ायेगें।
पंचायत की शक्तियां मिलने के बाद से अब गांव के विकास का कार्य सुचारू रूप करेंगे। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कोरोना काल में प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ा चुनौती था,इसीलिए कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम सभा के सरकारी भवन पर शपथ ग्रहण का दिशा निर्देश दिया गया था,
जिस कारण उक्त प्रक्रिया चल रही है इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदरुद्दीन,ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल यादव एवम् ग्राम पंचायत के सभी सदस्यगणों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश