सोनौली: सरहदी गांव में सेवा संस्थान ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

सोनौली: सरहदी गांव में सेवा संस्थान ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

सोनौली: सरहदी गांव में सेवा संस्थान ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा से सटे सरहदी गांव के लोगों को मानव सेवा संस्थान सेवा की वॉलिंटियर्स और काउंसलर टीम ने कोविड-19 मद्देनजर ग्रामीणों को जागरूक किया । ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है। गांव में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष सभी को सेवा संस्थान की टीम ने यह बताया कि गांव में मांस्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले।. कोरोना महामारी से बचाव के लिए इन तीनों उपाय हम सभी को करना होगा तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं।
आज बुधवार की दोपहर को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी ग्राम सभा जारा मे मानव सेवा संस्थान सेवा की टीम ने कैम्प कर के कोविड 19 के टीकाकरण के बारे मे भी जागरूक किया।
संस्थान के काऊंसलर महबूब आलम व वालेंटियर अंबालिका ने लोगों को विस्तार से टीकाकरण के संबंध में भी बताया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान श्रीमती सोनी, प्रधानपति राजकुमार, घनश्याम, विजय, इंद्रवाती सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे