सोनौली बार्डर: समुद्री तूफान यास का असर नेपाल तक पहुंचा, हो रही बारिश
सोनौली बार्डर: समुद्री तूफान यास का असर नेपाल तक पहुंचा, हो रही बारिश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क
यास’ नामक समुद्री तूफान
का असर नेपाल तक पहुंच गया है। बुधवार देर रात में बूंदाबांदी शुरू हुई जो गुरुवार दोपहर दो बजे तक जारी रही। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि गुरुवार शाम तक बारिश शुरू हो सकती है। तीन दिन तक रुक-रुक कर और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञो के मुताबिक ‘यास’ के प्रभाव स्वरूप गुरुवार से महराजगंज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 28 व 29 मई को कुछ स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। बारिश का यह सिलसिला 30 मई तक थमने के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञो का यह कहना है कि उड़ीसा के तट टकराने के दौरान ‘यास’ की रफ्तार 150 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही। इसके प्रभावस्वरूप ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवाओं के चलने का पूर्वानुमान है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।