गोरखपुर: पुलिस लाइन पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह,समस्याओं की ली जानकारी
गोरखपुर: पुलिस लाइन पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह,समस्याओं की ली जानकारी
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर पुलिस लाइन परिसर में स्थित समस्याओं का आज
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जानकारी ली गयी इसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी किया।
पुलिस लाइन में स्थित आवासीय साफ सफाई ,जल निकासी, सीवर निर्माण आदि समस्याओं के संबंध में जानकारी ली ।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ एडीजी जोन द्वारा पुलिस लाइन गोरखपुर का भ्रमण किया गया और आवासीय सहित अन्य समस्याओं से अवगत हुए।
पुलिस लाइन परिसर के बेहतर बनाने एवं सुंदरीकरण के लिए मौके पर जाकर भौतिक रूप से समस्याओं का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होनें निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
एडीजी जोन द्वारा अपर मुख्य सचिव गृह को पुलिस कर्मियों की आवासीय एवं अन्य समस्याओं से उन्हे पूरी तरह अवगत कराया और कहां की पुलिसकर्मी अच्छे ढंग से अपनी ड्यूटी कर सकें इसके लिए उनका आवासीय परिसर भी साफ सुथरा एवं स्वच्छ होना आवश्यक है।
पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक की गई।
बैठक में पुलिस लाइन की समस्याओं को दूर करने के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस बैठक ने मुख्य रुप से पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व अन्य समस्त सम्बंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।