लक्ष्मीपुर-खोरिया मार्ग गड्ढों में तब्दील, बारिश से आवागमन प्रभावित
लक्ष्मीपुर-खोरिया मार्ग गड्ढों में तब्दील, बारिश से आवागमन प्रभावित
(ब्लॉक प्रभारी पंकज सिंह)
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
लक्ष्मीपुर खोरिया मार्ग पर इस हल्की बारिश से गड्ढों में तब्दील
सड़के पानीयो से भर गया है। जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
लक्ष्मीपुर कैथवलिया से पिपरा सोहट,बकैनियाँ,बेलवा बुजुर्ग चौराहा और बरगदवा अयोध्या तक की सड़क जगह जगह गड्ढो में तब्दील हो गई है।
जिससे पैदल यात्रियों, दो पहिया वाहनो,चार पहिया वाहनों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे बुरी हालत तो बेलवा चौराहे की है। जहां सड़क पर कीचड़ तथा पानी के कारण पैदल चलना दुश्कर हो गया है। सोने पर सुहागा इस समय शादी विवाह का सीजन रहने के कारण गाड़ियों का आवागमन अधिक होने से राहगीरों को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन साध रखें है।
महराजगंज,उत्तर प्रदेश