महराजगंज: डीएम, एसपी पहुंचे जिला जेल, कैदियों का जाना हाल
महराजगंज: डीएम, एसपी पहुंचे जिला जेल, कैदियों का जाना हाल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: डॉ उज्जवल कुमार डीएम और प्रदीप गुप्ता एसपी आज गुरुवार को औचक रूप से जिला जेल पहुंच गए और जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों का रख–रखाव, कैदियों के खान-पान व मेस व्यवस्था, साफ सफाई का जायजा लिया। साथ ही कैदियों से मिलकर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समाधान के निर्देश निर्गत किए। साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग व विशेष स्वच्छता बनाए रखने तथा मास्क का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया ।
इस दौरान जेल प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।