नौतनवा– ठूठीबारी मार्ग पर आवागमन ठंप, पुलिया का छत गिरा
नौतनवा– ठूठीबारी मार्ग पर आवागमन ठंप, पुलिया का छत गिरा
आई एन न्यूज़ बरगदवा डेस्क: नौतनवा से ठूठीबारी मार्ग पर स्थित बरगदवा नगर के पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित मुख्य सड़क की पुलिया का आधार पिछले 6 माह से टूटा पड़ा था। बार बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली।
इधर लगातार 2 दिनों की बारिश से उक्त पुलिया का छत आज पूर्ण रूप से ढह गया है । जिसके कारण नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है। यात्री खासा परेशान है।
बता दें कि इस मार्ग पर करीब 3 दर्जन प्राइवेट बस और कुछ रोडवेज की और सैकड़ों टेंपो नौतनवा से ढुठीबारी तक प्रतिदिन दौड़ते हैं। सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन नौतनवा से ठूठीबारी और ठूठीबारी से नौतनवा आवागमन लगा रहता है। ऐसे में यात्री सभी परेशान हलकान हैं। जिम्मेदार मौन साध रखे हैं। हालांकि इस समय पुलियाा बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्यय शुरू हो गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।