नौतनवा: पोखरा सुंदरीकरण के नाम पर पालिका द्वारा भारी लूट, मंत्री को पत्र

नौतनवा: पोखरा सुंदरीकरण के नाम पर पालिका द्वारा भारी लूट, मंत्री को पत्र

नौतनवा: पोखरा सुंदरीकरण के नाम पर पालिका द्वारा भारी लूट, मंत्री को पत्र

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नगर पालिका परिषद नौतनवा के वार्ड नंबर 16 बहादुर शाह नगर में स्थित पोखरी के सौंदर्यीकरण निर्माण में भ्रष्टाचार कर लागत से अधिक धनराशि निकालकर सरकारी धन के दुरुपयोग करने का आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने लगाते हुए नगर विकास मंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा है।
शिकायती पत्र में श्री जायसवाल ने लिखा है कि नगर पालिका परिषद नौतनवा के वार्ड नंबर 16 बहादुर शाह नगर में स्थित पोखरे का सुंदरीकरण निर्माण का कार्य नगर पालिका द्वारा तालाब पोखरा सौंदर्यीकरण योजना के तहत कराया गया है। जिसकी स्वीकृत धन राशि 26 लाख रुपए दिखाकर धनराशि निकाली गई है। किंतु मौके पर पोखरी की स्थिति देखने पर यह स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है कि 26 लाख रुपए का कार्य नहीं किया गया है। पोखरे पर महज सीढ़ियां चबूतरा व चबूतरे पर स्टील की रेलिंग के अतिरिक्त कुछ और कार्य नहीं कराया गया है। इन कार्यों पर वास्तविक खर्च लगभग 10 लाख रुपए भी नहीं हुए होंगे।
भाजपा नेता ने आइजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि नगर पालिका नौतनवा द्वारा ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। और व्यापक स्तर पर राजस्व जनता के पैसों की लूट करने का कार्य किया गया । ऐसी स्थिति में उक्त के संबंध में तकनीकी जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराते सरकारी धनराज की रिकवरी किया जाना शासन व जनता के हित में अति आवश्यक है ।
इस आरोप पर चेयरमैन नौतनवा का पक्ष अभी नहीं मिल पाया है। पक्ष मिलते ही लिखा जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे