डीएम महाराजगंज ने नारायणी नदी के बाध बी गैप का किया निरीक्षण
डीएम महाराजगंज ने नारायणी नदी के बाध बी गैप का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने आज रविवार को नारायणी नदी पर बाध बी गैप, एवं बैराज वह कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण कराने हेतु हंसाती अभियंता को निर्देशित किया।
जैसा कि आज रविवार को जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार एकाएक नारायणी नदी के बाध वी गैप का निरीक्षण करने पहुंच गए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से पहले कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। महाराजगंंज उत्तर प्रदेश