यूपी में 2 महीने में बनेंगे 350 ऑक्‍सीजन प्‍लांट, तीसरे लहर की तैयारी

यूपी में 2 महीने में बनेंगे 350 ऑक्‍सीजन प्‍लांट, तीसरे लहर की तैयारी

यूपी में 2 महीने में बनेंगे 350 ऑक्‍सीजन प्‍लांट, तीसरे लहर की तैयारी

आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर गई नहीं है। वहीं विशेषज्ञ आने वाले कुछ महीनों में तीसरी लहर की भी आशंका जता चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की इस तीसरी लहर से निपटने के लिए हर राज्‍य अपने स्‍तर पर तैयारी कर रहा है। उत्‍तर प्रदेश में भी तैयारियां जोरों से चल रही है। इसके तहत यूपी की योगी सरकार ने अगले दो महीने में प्रदेश के सरकारी अस्‍पतालों में 350 ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्‍थापित करने का लक्ष्‍य रखा है।
उत्‍तर प्रदेश में इन सभी 350 ऑक्‍सीजन जनरेशन प्‍लांट से संयुक्‍त रूप से 3 लाख लीटर प्रति मिनट ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन किया जा सकेगा। यूपी सरकार ने जो बोली आमंत्रित की हैं, उसकी अंतिम तारीख 8 जून है। जो भी कंपनी प्‍लांट को बनाएगी, उसे इसकी ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की निगरानी के अलावा अगले दस साल तक रोजाना ऑक्‍सीजन प्‍लांट का संचालन सुनिश्चित करना होगा।
यूपी सरकार ने ऑक्‍सीजन प्‍लांट के ऑर्डर की तारीख के दिन से अगले दो महीने के अंदर उसे स्‍थापित करने की डेडलाइन तय की है। इन ऑक्‍सीजन प्‍लांट में सबसे अधिक क्षमता वाले प्‍लांट मुख्‍य जिला अस्‍पतालों में लगाए जाने हैं। इनकी क्षमता 1500 लीटर प्रति मिनट उत्‍पादन की होगी। वहीं कम क्षमता वाले ऑक्‍सीजन प्‍लांट 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्‍सीजन उत्‍पादन करेंगे। इनकी सबकी कुल संयुक्‍त क्षमता 3.2 लाख लीटर प्रति मिनट ऑक्‍सीजन उत्‍पादन की होगी।
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की कमी देखी गई थी. इस दौरान प्रदेश में ऑक्‍सीजन की मांग 1200 मीट्रिक टन रोजाना तक पहुंच गई थी। राज्‍य की खुद की उत्‍पादन क्षमता 339 मीट्रिक टन थी। जबकि उसे दूसरे राज्‍यों से 894 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन लेनी पड़ रही थी। अब इन 350 ऑक्‍सीजन प्‍लांट के स्‍थापित होने के बाद यूपी ऑक्‍सीजन के मामले में आत्‍मनिर्भर हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे