स्थगन आदेश के बाद भी सोनौली पुलिस पर निर्माण कराए जाने का आरोप
स्थगन आदेश के बाद भी सोनौली पुलिस पर निर्माण कराए जाने का आरोप
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर जुगौली में स्थित एक भूमि विवाद में कमिश्नर गोरखपुर के न्यायालय के आदेश के बाद भी दबंगई के बल पर एक व्यक्ति द्वारा मकान का निर्माण कराए जाने से दुखी पीड़ित सिद्धू ने न्याय के लिए सीओ, एसडीएम नौतनवा का दरवाजा खटखटाते सत्ता पक्ष के नेताओं को भी अपनी पीड़ा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
आज मंगलवार को सोनौली के जुगौली निवासी सिद्धू पुत्र नजीबुल ने क्षेत्राधिकारी नौतनवा को एक पत्र देते हुए लिखा है कि प्रार्थी का एक भूमि वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर में है। जिस पर जलालुद्दीन पुत्र सिद्दीकी से उक्त भूमि पर विवाद भी चल रहा है। और कमिश्नर गोरखपुर न्यायालय से मुझे स्थगन आदेश भी मिला है। उसके अनुपालन के लिए एसडीएम नौतनवा और सीओ नौतनवा द्वारा आदेश भी किए गए हैं, किंतु कोतवाल सोनौली दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर जबरिया स्ट्रे की भूमि पर निर्माण करा रहे हैं। जिसको रुकवाया जाना अति आवश्यक है।
हालांकि इस भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद इस मामले को क्षेत्राधिकारी नौतनवा गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त निर्माण को रोकने के आदेश निर्गत किए हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश तिवारी ने कहा कि अधिकारियों के आदेश का अनुपालन कराया गया है, वहां किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हो रहा है।
आइए देखते हैं कि पीड़ित पक्ष और नौतनवा के भाजपा नेता जितेंद्र जयसवाल इस पर क्या कहते हैं—-
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।