सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में लगा कैंप, सौ लोगो को लगा कोरोना टीका
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में लगा कैंप, सौ लोगो को लगा कोरोना टीका
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सरहद से सटे आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पर आज शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि के अथक प्रयास से चिकित्सकों की टीम ने कैंप कर करीब 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया।
आज मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे रतनपुर सीएससी के चिकित्सक अमित गौतम और उनकी टीम नगर पंचायत कार्यालय सोनौली में कैंप कर नगर पंचायत क्षेत्र के करीब 100 महिला पुरुषो को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।
इसके पहले एसडीएम नौतनवा नगर पंचायत क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा सभी ने पुरुष वाली पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर महिला पुरुषों को कोरोना वैक्सीन के प्रथम दोस्त के लिए जागरूक किया जिसका परिणाम रहा कि आज 100 की संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लिया।
शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने बताया कि सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के 45 वर्ष से प्लस लोगों को कोराना टीका लग रहा है। इसके बाद भी कैंप लगाया जाएगा और बचे लोगों को टीका लगेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से डा० श्रीमती मुदिता त्रिपाठी, श्रीमती बबीता जायसवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव, सभासद अमीर आलम, बेचन प्रसाद, आशुतोष त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।