इम्यूनिटी किट से प्रतिरोधक क्षमता की होगी वृद्धि —- गुड्डू खान

इम्यूनिटी किट से प्रतिरोधक क्षमता की होगी वृद्धि ---- गुड्डू खान

इम्यूनिटी किट से प्रतिरोधक क्षमता की होगी वृद्धि —- गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
कोरोना को हराने के लिए
सबसे ज्यादा कारगर लोगो के अन्दर इम्युनिटी का मजबूत होना आवश्यक है। इसको ध्यान में रखते हुए चेयरमैन नौतनवा आज अपने कैम्प कार्यालय पर जरूरतमन्दों में वितरित करने के लिए 500 थैला इम्युनिटी किट तैयार कर जरूरतमंदों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वितरित किया।
इस अवसर मौके पर पालिका अध्यक्ष नौतनवां गुड्डू खान ने बताया कि “आज कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा कारगर व्यक्ति के अन्दर इम्युनिटी का मजबूत होना है। जिसको ध्यान में रखते हुए दूध,ब्रेड, मक्खन, केला, अण्डा,नमकीन बिस्किट के संयुक्त संग्रहण का 500 पैकेट इम्युनिटी किट तैयार किया गया हैं। जिसे जरूरतमन्दों में वितरित किया जा रहा हैं, जो लोगो के अन्दर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करेगा।
जरूरत पड़ने पर और भी थैले तैयार रखे जा रहे हैं।और उन्हें दिया जायेगा।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक, अवधेश चौबे,किसमती देबी,बिनोद कुमार, सरोज, पिंकला देबी, बासमती देबी,उषा देबी आदि लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे