नेपाल: रूपन्देही मे निषेधाज्ञा (लाक डाउन) 14 जून तक बढ़ा
नेपाल: रूपन्देही मे निषेधाज्ञा (लाक डाउन) 14 जून तक बढ़ा
आई एन न्यूज़ नेपाल /भैरहवा
संवाददाता महेश गुप्ता
भारत नेपाल सीमा से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रुपन्देही जिल्ला में लगाया गया निषेधाज्ञा नेपाली तारीख जेठ ३१,गते/14 जून तक बढ़ाया गया बढ़ा दिया गया है। रुपन्देही में निषेधाज्ञा अवधि आज रात गुरुवार १२ बजे समाप्त होनी वाली थी। किन्तु जिल्ला प्रशासन कार्यालय रुपन्देही ने कोरोना संक्रमण के मध्यनजर रखते हुए निषेधाज्ञा( लाक डाउन) को जेठ १४जून तक बढ़ाने का निर्णय किया है।
रुपन्देही जिले के प्रमुख जिल्ला अधिकारी अस्मान तामाङ ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि जिल्लास्तरीय कोविड संक्रमण व्यवस्थापन केन्द्र (डीसीएमसी) के बैठक में निषेधाज्ञा और बढ़ाने का जिल्ला प्रशासन को सिफारिस अनुसार बढ़ाया गया ।
निषेधाज्ञा के समय में शान्ति सुरक्षा तथा सुव्यवस्था, स्वास्थ्य, खानेपानी, दुध, विद्युत, दमकल, सञ्चार, भन्सार, क्वारेन्टाइन, फोहोरमैला, व्यवस्थापन, इन्धन, एम्बुलेन्स, स्वास्थ्यकर्मी, दवा और अत्यावश्यक वस्तु तथा मालसमान लाने ले जाने वाली सवारी साधन अति आवश्यक सेवा बिना अन्य सम्पूर्ण दुकान, व्यवसाय और सेवा सञ्चालन पहले जैसी ही बन्द करने का निर्णय लिया है ।
प्रशासन ने निषेधाज्ञा अवधि में बैठक, भिडभाड होने वाली जगह , जात्रा सञ्चालन , महोत्सव वा सभा जुलुस करने पर निषेध किया है और सभी प्रकार के सभा, पार्टी प्यालेस, सिनेमा हल, सेमिनार, तालीम, गोष्ठि, सम्मेलन, सैलुन, मनोरञ्जन स्थल, डिपार्टमेन्ट स्टोर, सपिङ्ग मल, ब्यूटिपार्लर और स्विमिङ्ग पुल, स्पा, संग्रहालाय, पुस्तकालय, समूह में खेलकुद, जिमखाना , शैक्षिक संस्थाहरु, प्रशिक्षण केन्द्र, भाषा कक्षा, ट्युसन सेन्टर लगायत के जमघट होने वाली गतिविधि के सञ्चालन तथा होटल, रेष्टुरेन्ट सञ्चालन मे रोक लगाया है ।
जिल्ला प्रशासन कार्यालय ने सम्पूर्ण जिल्लाबासी से पहले जैसे निषेधाज्ञा के समय में घर में बैठने का सहयोग के लिए आग्रह किया है।