हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष को हत्या की धमकी, केस दर्ज
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष को हत्या की धमकी, केस दर्ज
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: कट्टर हिंदूवादी नेता हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन करके उनकी हत्या करने की धमकी दी है। जिलाध्यक्ष की तहरीर पर नौतनवा पुलिस ने धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
श्री पांडे ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वृहस्पतिवार की शाम को वह एक निमंत्रण मे जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल नंबर 7309782508 पर एक अपरचित नम्बर से फोन आया जिसको उन्होंने रिसीव किया। फोन करने वाले ने मिलने के लिए कहा पाण्डेय ने जब उससे मिलनेका कारण पूछा तो उधर से जबाब आया कि मिलने पर बताऊंगा , उसकी बात करने का तरीका अच्छा नहीं लगा । जिसके कारण उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया तो उसने कहां की हमारे कार्यों में बाधा मत बनो नहीं तो तो इसका अंजाम बुरा होगा। ठीक कर देंगे।
हालांकि धमकी की सूचना नौतनवां पुलिस को लिखित रूप से दी। नौतनवा पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। जाच शुरू कर दी है
इस धमकी के पूर्व भी जिलाध्यक्ष को तस्करी का बिरोध करने पर उन्हें जान से मारने कीधमकी मिल चुकी है।
घटना पुणे थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।