चेयरमैन नौतनवां ने योगी का केक काटकर मानाया जनम दिन
चेयरमैन नौतनवां ने योगी का केक काटकर मानाया जनम दिन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज के 49वे जन्मदिन को आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपने कैम्प कार्यालय कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए केक काटकर मनाया,तथा लोगो मे मिठाई बाटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ”ओजस्वी वक्ता,कर्मठ व्यक्तित्व के धनी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं.परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें”
इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि त्रिपाठी,सभासद शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम,विजय चौरसिया, ,धर्मेंद्र सिंह,गुड्डू अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०।