हियुवा जिला अध्यक्ष ने नौतनवा के किसानों को निशुल्क खेती के लिए सौपे पांच ट्रैक्टर
हियुवा जिला अध्यक्ष ने नौतनवा के किसानों को निशुल्क खेती के लिए सौपे पांच ट्रैक्टर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के आज जन्मदिन के अवसर पर हनुमंत चैरिटेबल ट्रस्ट और हिंदू युवा वाहिनी महाराजगंज जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे के सहयोग से नौतनवा क्षेत्र के 5 ग्राम सभाओं के पांच किसानो को ट्रैक्टर वितरण किया गया।
इस मौके पर नरसिंह पांडे ने बताया की कोरोना काल में किसान सबसे ज्यादा परेशान रहा। सरहदी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देना और किसानों की खेती बाड़ी में सहयोग करना ही मेरा उपदेश्य है । इसी उद्देश्य के तहत आज किसानों को पास ट्रैक्टर सौपेपर गए हैं। अगर यह मेरा सोच सफल होता है तो पूरे जिले में गरीब किसानो को चिन्हित कर उन्हे ट्रेक्टर सौपे जायेगे।
इस मौके पर अमरनाथ पांडेय, सीता राम, जगदीश शहानी सहित तमाम किसान कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुएं लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
किसानों को मिले उपहार का विशेष कवरेज देखें।