कोल्हुई: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ पौधा रोपण

कोल्हुई: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ पौधा रोपण

कोल्हुई: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ पौधा रोपण

(ब्लॉक प्रभारी पंकज सिंह)
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क:
जनपद के कोल्हुई उपनगर अंतर्गत स्थित नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आज 5 जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कोल्हुई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर निरंजन अग्रहरि ,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टीम, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ,नायब दरोगा भगवान बक्श सिंह, नायब दरोगा संदीप यादव, ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान प्रभारी चिकित्सक ने कहा आज पूरे विश्व मे जंगलो व पेड़ो की कटान से ऑक्सीजन की कमी हो गई है जिसका नतीजा वर्तमान में कोरोना जैसी घातक बीमारी के चपेट में आने से लोगो की मृत्यु हो रही है अगर समय रहते वृक्षो को बचा लिया जाए तो ऑक्सीजन की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा सकता हैं वही प्रभारी चिकित्सक ने आज अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण के अवसर पर सभी को एक एक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जिससे ऐसी महामारी से निपटा जा सके । गौरतलब हो उक्त मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने कहा एक बृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है ,मानव जीवन मे वृक्ष का बहुत महत्व है वृक्ष ऑक्सीजन, फल, ईंधन के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए हम सभी को संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि मानव जीवन पर खतरा न मंडरा सके।
वहीं व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष देव अग्रहरि ने बताया इस बार सम्पूर्ण देश मे विश्व पर्यावरण दिवस परिस्तिथि तंत्र की बहाली के विषय पर मनाया जा रहा जिसका उद्देश्य जगह जगह पेड़ पौधे लगाकर बगीचे का निर्माण करना ,गांव व शहर को हरा भरा करना, नदियों और समुद्र की साफ सफाई करना है जिससे कि कोरोना वैश्विक महामारी से जल्द ही निजात मिल सके। उक्त कार्यक्रम की पहल के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टीम को जमकर सराहा गया जिसमें अध्यक्ष श्री राम जायसवाल, महामंत्री कृष्णा शंकर उपाध्याय, युवा अध्यक्ष देव अग्रहरि, उपाध्यक्ष अभिषेक रौनियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिजलेश गुप्ता, गोलू राय, वरिष्ठ संगठन मंत्री मनीष वर्मा, युवा महामंत्री महेश अग्रहरि, युवा वरिष्ठ सलाहकार इमरान खान , संयुक्त महामंत्री मोहन प्रजापति, वरिष्ठ संगठन मंत्री असलम खान, पवन अग्रहरि, बैजनाथ वर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद वर्मा, जितेंद्र मोदनवाल महेश उर्फ लालू आदि लोग शामिल रहे वही वृक्षारोपण के बाद उपस्थित लोगों को जलपान कराया गया।उक्त मौके पर समाजसेवी आसिफ, अभी गुप्ता समेत फार्माशिष्ट सुब्रत राय व चिकित्सको की टीम मौजूद रही।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे