नौतनवां:भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है–वीरेंद्र चौधरी
नौतनवां:भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है–वीरेंद्र चौधरी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
कोरोना महामारी में भाजपा पूरी तरह से हर मामले में फेल रही। भाजपा ने आपदा को अवसर में बदल लिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में में 75 जिलों में कोरोना किट बाट कर लोगों का कुशल क्षेम जाना। उक्त बातें आज रविवार की दोपहर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने नौतनवा कस्बे के एक मैरिज हाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
श्री चौधरी ने यह भी कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के दिशा निर्देश पर सत्याग्रह सेवा अभियान के तहत कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए कोरोना आइसोलेशन उपचार के निशुल्क किट वितरित किया जा रहा है। आज नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में भी आइसोलेशन उपचार किट वितरित किए गए हैं।
श्री चौधरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के प्रयास में लगे हुए हैं। उपाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट के सुझाव पर नौतनवा क्षेत्र में वैश्विक महामारी से बचने के लिए आइसोलेशन उपचार के किट वितरित किया जा रहा है। क्षेत्र की जनसमस्याओं और बढ़ती हुई बेरोजगारी आर्थिक तंगी के अलावा प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने में भाजपा सरकार पूर्ण रूप से विफल है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी जन जन तक संदेश देने का प्रयास कर रही है, जो देश की विकास और प्रगति कांग्रेसी सरकारों में किया गया वह आज की मौजूदा सरकार में नहीं देखी जा रही है। किसान मजदूर मायूस होता जा रहा है ,और उद्योगपति मालामाल होते जा रहे हैं। देश और प्रदेश की राजनीति में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस सरकार में हर तबका परेशान है।
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ विजय सिंह एडवोकेट, नागेंद्र शुक्ला, हृदय नारायण पांडे, कृष्ण चंद्र पांडे, राकेश त्रिपाठी, कुंज बिहारी निषाद, मोहम्मद भाई एडवोकेट राणा प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र आलम, अमरनाथ पासवान, गंगाजल चौरसिया, राजू मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश