वनकर्मियों को लकड़ी चोरो ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया, फायरिग

वनकर्मियों को लकड़ी चोरो ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया, फायरिग

वनकर्मियों को लकड़ी चोरो ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया, फायरिग

आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
क्षेत्र म वन चोरो के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। बृजमनगंज थानाक्षेत्र के माग्घूजोत-शिकारगढ़ मार्ग पर रविवार की सुबह में मुखबिर की सूचना पर छापा मारी करने गए वनकर्मियों को लड़ड़ी चोरो ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। इस दौरान बचाव में वनकर्मियों ने हवा में फायरिग की। अंधेरे का लाभ उठाकर 13 लकड़ी चोर फरार हो गए। वन कर्मियों ने पिकअप पर लदी 12 बोटा साखू की लकड़ी व 12 साइकिल बरामद किया।
सूत्रो के मुताबिक फरेंदा वनकर्मियों को सूचना मिली कि मग्घूजोत-शिकारगढ़ मार्ग पर पिकअप पर जंगल की अवैध लकड़ी लादी जाएगी। सूचना पर सक्रिय हुए बन कर्मियों ने दबिश दी। उन्होंने देखा कि अंधेरे में एक पिकअप खड़ी है। जहां 12 से 14 की संख्या में लोग पिकअप पर लकड़ी लाद रहे हैं। वनकर्मियों को देख चोरो ने उन्हें कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया।
बचाव में वनकर्मियों ने हवा में फायरिग की। जब कि अंधेरे का लाभ उठाकर चोर भागने लगे, इसी दौरान कर्मचारियों ने एक लकड़ी चोर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गनेश उर्फ गोरूआहे निवासी सोमनजोत थाना बृजमनगंज बताया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके गांव के रामदास, विशाल, सोमन, कल्लू, सनी देओल, सुक्खू, झीनक, अनवर, जंगली, राकेश, दिनेश व मरहठा निवासी वाहन स्वामी हृदय नारायण सिंह भी शामिल थे। सूचना पर रविवार की सुबह डीएफओ गोरखपुर अविनाश कुमार, एसडीओ फरेंदा एसएन मौर्य, रेंजर कैंपियरगंज साजिद अली ने घटनास्थल का जायजा लिया।
टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान वाहन स्वामी हृदय नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे