सोनौली:समाज के लोगों को साथ लेकर चलना ही यमडब्लूटी का उपदेश्य– अमीर आलम

सोनौली:समाज के लोगों को साथ लेकर चलना ही यमडब्लूटी का उपदेश्य-- अमीर आलम

सोनौली:समाज के लोगों को साथ लेकर चलना ही यमडब्लूटी का उपदेश्य– अमीर आलम

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलना और गरीब, मजलूम को सहायता प्रदान करना।
मनिहार वेलफर ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है।
उक्त बाते आज सोमवार को
नौतनवा के नवनिर्वाचित तहसील अमीर आलम ने कही।
श्री आलम ने कहां की मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक सोनौली स्थित एक मीटिंग हाल में संपन्न हुआ।
बैठक में सर्व सम्मति से यमडब्लूटी के तहसील अध्यक्ष पद पर सोनौली के सभासद अमीर आलम को चुना गया।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सचिव महफूजुर्रहमान मनिहार ने किया ।
संचालन गोरखपुर मंडल संरक्षक इब्राहिम क़ासमी और मंडल उपाध्यक्ष मेराज़ अहमद ने किया।
जिला अध्यक्ष मो0 ख़ालिद ने तहसील अध्यक्ष श्री आलम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मो0 मोइन सिद्दीकी, ओबैदुर्रहमान सिद्दीकी, मुबारक अली, अब्बास अली, अब्दुल हन्नान, हकिकुल्लाह सिद्दीकी, अफताब आलम, सुभानअल्लाह सिद्दीकी आदि लोगों ने बधाई दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे