वैक्सीन लगवाने की अपील सपा प्रमुख अखिलेश ने क्यों की- जाने
वैक्सीन लगवाने की अपील सपा प्रमुख अखिलेश ने क्यों की- जाने
आई एन न्यूज लरवनऊ डेस्क:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन लगवाने की अपील की है, 7 जून को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने गुड़गांव मेदांता में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है, जिसके बाद अखिलेश यादव से अखिलेश के विपक्षी नेताओं ने यह सवाल पूछना शुरू कर दिया कि अखिलेश वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं तो, उनके पिता यानी मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन क्यों ली और कोरोना वैक्सीन ली तो इससे साफ जाहिर है की यह वैक्सीन प्रभावशाली और अच्छी है।
इस बीच अखिलेश यादव ने इन तमाम सवालों का ट्वीट करके जवाब दिया और अपनी बात को फिर से रखा है
अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि “जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।”
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा था कि भाजपा की वैक्सीन पर उन्हें विश्वास नहीं है और जब सपा की सरकार आएगी तब वह सबको फ्री वैक्सीन लगाएंगे साथ में सरकार से अखिलेश यादव ने यह भी पूछा था कि सभी वर्गों को और सभी गरीबों को फ्री वैक्सीन कब लगेगी, जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में सभी वर्ग और सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हुआ।