वैष्णों देवी गुफा के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
वैष्णों देवी गुफा के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
आई एन न्यूज़ जम्मू-कश्मीर डेस्क: कटड़ा के माता वैष्णों देवी मंदिर के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग कालिका भवन के काउंटर नंबर दो के पास लगी है. आग इतनी भीषण है कि उससे उठते धुएं को दूर से देखा जा सकता है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. जहां आग लगी है वह जगह माता वैष्णो देवी की गुफा से महज 100 मीटर की दूरी पर है.
बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने के कारण काउंटिंग रूम में आग लगी है. थोड़ी देर में ही आग बढ़ गई. श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. जानकारी के मुताबिक ज्यादातर आग को बुझा लिया गया है. इस मामले में श्राइन बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति को काबू में पा लिया गया है.