सोनौली नगर पंचायत के सफाई कर्मीयो ने किया कार्य बहिष्कार, सफाई को लेकर शोरगुल

सोनौली नगर पंचायत के सफाई कर्मीयो ने किया कार्य बहिष्कार, सफाई को लेकर शोरगुल

सोनौली नगर पंचायत के सफाई कर्मीयो ने किया कार्य बहिष्कार, सफाई को लेकर शोरगुल

इंडो नेपाल न्यूज़ सनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी कर्मचारी भविष्य निधि अंशदान की कटौती (ईपीएफ) की मांग को लेकर आज कार्य बहिष्कार कर बैठ गए है। जिसके कारण भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली सहित पूरे क्षेत्र में सफाई को लेकर शोरगुल शुरू हो गया है।
बता दें कि बुधवार की सुबह सफाई कर्मचारियों ने ईपीएफ की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राम जानकी मंदिर के सामने बैठ गए और जैसे ही कार्य बहिष्कार की जानकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली को हुई वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और उनसे वार्ता कर कार्य बहिष्कार समाप्त करने की अपील किया। किंतु कर्मचारी अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और नगर पंचायत कार्यालय के सामने बैठे हुए हैं।
उनका कहना है कि जब तक ई पीएफ की कटौती की कार्रवाई शुरू नहीं हो जाती हम सभी कार्य बहिष्कार के समर्थन में हैं। कल सैकड़ों कर्मचारी कार्यालय के सामने मौजूद हैं और कार्य का बहिष्कार कर बैठे हुए हैं।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव का पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ था जिसके कारण का पक्ष नहीं मिल पाया है।
संबंध में वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बिना किसी सूचना के कुछ सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है जिसकी सूचना मिली है। इनकी सभी जायज मांगे मानी जाएंगी। उन्होंने अभी कहां की करुणा जैसे महामारी के समय में सफाई कर्मियों का कार्य बहिष्कार करना उचित नहीं है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे