नौतनवा चेयरमैन पर फर्जीवाड़ा का आरोप, चेयरमैन बोले विरोधी बौखलाए
नौतनवा चेयरमैन पर फर्जीवाड़ा का आरोप, चेयरमैन बोले विरोधी बौखलाए
आई एन न्यूज़ नौतनवां डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य महाराजगंज जितेंद्र जायसवाल ने आज बुधवार को नौतनवा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुड्डू खान सामान्य जाति के होने के बावजूद खान द्वारा वर्ष 2017 में पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़े जबकि वह 2005 के स्थानीय निकाय चुनाव में अपने निर्वाचन पत्र में खुद को सामान्य जाति का उल्लेख किया है, और पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित सीट से चेयरमैन पद पर चुनाव लड़कर विराजमान हैं।
श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि चेयरमैन नौतनवा ने जनता अधिकारियों सहित निर्वाचन आयोग तक को धोखा दिया है। श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच करा कर चुनाव रद्द करने तथा गुड्डू खान पर कानूनी कार्रवाई करते हुए समस्त सरकारी लाभ की रिकवरी कराई जाए जिसके लिए राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन, नगर विकास मंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास, मंडला आयुक्त गोरखपुर, जिला अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयुक्त, स्थानीय निकाय को रजिस्ट्री शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की हमने मांग किया है।
इस आरोप पर चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से एक सोची-समझी योजना के तहत है। मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। मैं जनता की सेवा के लिए 24 घंटे समर्थित हूं। इस कोरोना काल में भी हमने अपना जीवन दाव पर लगाकर निरंतर अपनी जनता के बीच उपस्थित हूं । उनकी सेवा में लगा हूं । मेरे इस कार्य से विरोधी बौखला गए हैं, और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। मै इन आरोपों से घबराने और विचलित होने वाला नहीं हूँ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।