फिर वही कहानी , मुंबई हुई पानी – पानी
फिर वही कहानी , मुंबई हुई पानी – पानी
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : मुंबई में मंगलवार की रात से शुरु हुई बारिश बुधवार दोपहर तक जारी है । हर साल की तरह इस साल भी सब कुछ वही है । फिर से वही कहानी मुंबई हुई पानी पानी । निचले इलाके सायन कुर्ला माहिम , मदनपुरा समेत कई क्षेत्रों के कुछ सड़कों पर पानी भर गया है । मुंबई के सभी सब वे जलमग्न हो गये हैं । लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं । कुछ सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई । बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे ही रात जैसा नजारा देखने को मिला । घनघोर अंधेरा छा गया था । मुसलाधार बारिश अपना कहर बरपा रही थी । मात्र तीस मीटर तक भी साफ नजर नहीं आ रहा था । मौसम विभाग द्वारा पहले ही इस बात की जानकरी दे दी गई थी की 9 जून से लेकर 12 जून तक मुंबई में भारी बारिश हो सकती है । जो कि एक दम सही साबित हुई । अब लेकिन हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है की आखिर मुंबई जैसा शहर जिसकी महानगर पालिका में पैसे की कोई कमी नहीं होने के बावजूद भी मुंबई कुछ ही घंटों की तेज बारिश के बाद जलमग्न क्यों हो जाती है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )