देवदह में कोरोना से मृत लोंगो के प्रति किया गया मौन धारण
देवदह में कोरोना से मृत लोंगो के प्रति किया गया मौन धारण
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
देवदह बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों की आज एक आवश्यक बैठक देवदह में महाराजा अंजन के टीले (वनरसिहा कला)पर संपन्न हुई।
बैठक में इस समय देश मे कोरोना से मृत लोंगो के प्रति मौन धारण कर शोक सम्बेदना ब्यक्त किया गया और उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना किये।
बैठक में पूज्य भंते आनंद जी ,भंते धम्मपाल जी भंते कौंडिल्य के अलावा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव, नाथ प्रसाद, अमरनाथ चौधरी, संजय पटेल, प्रहलाद गौतम,पराग,रामसेवक शर्मा, वृजेश, शैलेश,अदित्य राव, सहित तमामलोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश