सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक– सुरेश मणि
सोनौली श्रीराम जानकी मंदिर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक– सुरेश मणि
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में स्थित श्री राम जानकी मंदिर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। भले ही यह मंदिर एक लंबे समय से विवाद में है। किंतु यह सोनौली के लोगो के आस्था का प्रतीक है।
उक्त बातें आज शुक्रवार की दोपहर को सोनौली के एक होटल में श्रीराम जानकी मंदिर से जुड़े बाबा सुरेश मणि त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत करते कहां की हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक मंदिर को कुछ भू माफिया हड़पने के लिए राम जानकी मंदिर बनाम सुरेश मणि बाद दाखिल की किंतु इन्हें सफलता नहीं मिली और अब मनमानी कर मंदिर की जमीन पर व्यवसायिक कंपलेक्स बनाकर बेचने की एक षड्यंत्र रच रहे हैं। जिसे हम सफल नहीं होने देंगे। स्थानीय प्रशासन को महिमामंडित कर अपना उल्लू सीधा करने के फिराक में है। मंदिर का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
श्री मणि ने कहा है कि कोई अधिकारी किसी गलतफहमी में ना रहे। मंदिर से संबंधित किसी व्यक्ति अथवा मुकदमे की फाइल को समझने की इच्छा हो तो मेरी फाइल से समझ सकते हैं। मंदिर मामले में एक एकपक्षीय निर्णय लेना न्यायालय की अवमानना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज हित में मंदिर का विकास होना चाहिए। जिसके लिए हम सहर्ष तैयार।
सोनौली बॉर्डर के पत्रकारों को किया गया सम्मानित—–
इसके उपरांत सुरेश मणि त्रिपाठी ने सोनौली बॉर्डर पर करोना जैसे वैश्विक महामारी में लगातार रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरौना जैसे वैश्विक महामारी में भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली के पत्रकारों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर हरिश चंद जायसवाल, मोनू खान, प्यारलाल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
वीडियो सहित पूरी खबर थोड़ी देर में—