नौतनवा: डीजल पेट्रोल महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन
नौतनवा: डीजल पेट्रोल महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के बाबू पैसिया में स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने डीजल और पेट्रोल के मूल्य वृद्धि पर आज जबरदस्त प्रदर्शन किया ।
शुक्रवार की दोपहर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने दोपहर को एसआर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हाथ में विभिन्न नारों से लिखे तथ्यों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है डीजल पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़े हैं किसान परेशान हैं यह सरकार किसान विरोधी सरकार है।
इस मौके पर मुख्य रूप से नेता विजय सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, गंगाजलचौरसिया सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में भाग लिए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।