नेपाल :कार्यवाहक प्रधानमंत्री ओली को एक विपक्षी नेता ने हत्या की दी धमकी
नेपाल :कार्यवाहक प्रधानमंत्री ओली को एक विपक्षी नेता ने हत्या की दी धमकी
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
नेपाल की राजनीतिक चल रहे
उठापटक के बीच विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस के एक विधायक ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि मुख्य नेता पर बयान वापस लेने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टिया दबाव बना रहे है।
खबरों के मुताबिक
बागमती प्रांत के विधायक नरोत्तम वैद्य ने कैबिनेट के हालिया विस्तार और असंवैधानिक कदमों की आलोचना करते हुए ओली को जान से मारने की धमकी दी।श्री वैद्य कहा कि नेपाल के वर्तमान परिदृश्य की बात करें, तो ओली सत्ता में बने रहने और अपनी कुर्सी बचाने के लिए वह शासन के हर पहलू से समझौता कर रहे हैं। अगर हम उन्हें को छोड़ देंगे तो देश का पतन हो जाएगा। उन्होंने भारत के इतिहास का उदाहरण देते हुए कहा कि
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जिक्र करते हुए, वैद्य ने इस देश को बचाने की अपील की और कहा कि अगर कोई तैयार नहीं है तो वे इस काम को करेंगे। बागमती प्रांत विधानसभा में प्रांतीय विधायक के बयाम की पार्टी के साथ-साथ सीपीएन-यूएमएल (केपी ओली के नेतृत्व वाले गुट) की भी तीखी आलोचना की। नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता बिशोप्रकाश शर्मा ने शुक्रवार देर शाम को वैद्य से अपना बयान वापस लेने को कहा है।
(श्रोत काठमांडू, एएनआइ)